रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवरही गांव में बुद्ववार को गांव में स्थापित डीह के प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणो में तनाव ब्याप्त हो गया। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी।पुलिस ने प्रतिमा को ठीक कराया। नेवरही गांव के राजभर बस्ती के बाहरी हिस्से में डीह का स्थान है जहा ग्रामीण पूजन अर्चन करते है। रात में किसी अराजकतत्वों ने डीह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। बुधवार की सुबह गुजर रहे ग्रामीणो की निगाह जब प्रतिमा पर पडी तो बात गांव में आग की तरह फेल गयी। प्रतिमा क्षतिग्रस्त की खबर पर ग्रामीण क्रोधित हो गये। मामला कही दो पक्षो के बीच न हो जाय इसलिए सूचना पाकर पुलिस ने तत्परता दिखाई । सूचना पाकर दंगा नियंत्रण के साथ थाने की फोर्स पहुच गयी और देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। ग्रामीणा की मौजूदगी में सीओ नगर शिवनाथ गुप्ता ने मौके पर प्रतिमा की मरम्मत कराई। गांव में अचानक भारी पुलिस बल देख आस पास के ग्रामीण भी अनहोनी की घटना से आशंकित हो गये।
Blogger Comment
Facebook Comment