निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम बैंरग वापस हुए संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर स्टेशन के पवई लाडपुर की शिवाला सी 50 रेलवे क्रासिंग बन्द करने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने धरना प्रर्दशन किया। जानकारी के अनुसार: सरायमीर थाना क्षेत्र के सरायमीर रेलवे स्टेशन से संजरपुर हाल्ट के बीच पांच स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग है। जिसमें से चार दिन पूर्व ग्राम खानकाह की क्रॉसिंग सी 49 को बन्द करने के लिए रेलवे विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो खानकाह के प्रधान पंकज सिंह व ग्रामीणों ने भगा दिया था । इस सम्बन्ध में बुधवार को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह भी निरीक्षण करने पहुंचे थे कि क्रॉसिंग नम्बर सी 49 और सी 50 में कौन सी बन्द की जाए। जैसे ही हसनपुर के प्रधान बेलाल अहमद और पवई लाडपुर के प्रधान पति को जानकारी हुई कि आज ग्राम पवई लाडपुर शिवाला के रेलवे क्रासिंग सी 50 को रेलवे विभाग के द्वारा बन्द किया जाएगा। तुरन्त दोनों ग्राम के प्रधान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पवई लाडपुर शिवाला रेलवे क्रॉसिंग सी 50 के पास पहुंचकर क्रॉसिंग बन्द करने के विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान पति पंकज सिंह ने कहा कि इस क्रासिंग से सैकड़ों गांव, विकास खण्ड मिजार्पुर,श्मशान घाट, कई स्कूलों को जोड़ता है। इसको बन्द किया गया तो हर स्तर से धरना.प्रदर्शन किया जाएगा। आगे इन्होंने कहा कि खानकाह के प्रधान पंकज नरेश सिंह इस क्रासिंग को बन्द कर खानकाह की क्रासिंग को चालू करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिससे सिर्फ एक गांव को जोड़ता है। हसनपुर ग्राम प्रधान ने कहा कि शिवाला की रेलवे क्रॉसिंग सी 50 से दक्षिण के शेरवां,इसरौली,कोरौली खुर्द,अचलपुर सुरही आदि गांवों के बच्चे बीना पारा इंटर कॉलेज पढ़ने जाते हैं और इस क्रॉसिंग से श्मशान घाट पर रास्ता जाता है और उपर्युक्त गांवों से सैकड़ों गांव जोड़ते है। प्रदर्शन लगभग 45 मिनट में उस समय समाप्त हुआ जब उपजिलाधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों से बिना मिले निरीक्षण कर चले गए।
Blogger Comment
Facebook Comment