आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के नेतृत्व मे महिला रिक्रूट आरक्षियों (246) का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो कर लगभग 08 माह तक पुलिस लाइन आजमगढ़ मे चला। जिसमें महिला रिक्रूट आरक्षियों द्वारा बहुत ही कडी मेहनत, लगन व मनोयोग से अन्त: एवं वाह्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए, विभिन्न थाना क्षेत्रों मे दुर्गा पुजा (दशहरा), मोहर्रम एवं चेहल्लुम ड्यूटी के साथ-साथ छात्र संघ चुनाव/विधान सभा चुनाव 2017 की नामांकन एवं चुनाव ड्यूटी, महाशिवरात्रि तथा जनपद-मऊ मे होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे अहम भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाते हुये, अपने कर्तव्यों का कुशलता से निर्वहन किया गया। मंगलवार को प्रशिक्षणधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों का पुलिस लाइन मे दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र उदय शंकर जायसवाल द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण करते हुये पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीआईजी उदय शंकर जायसवाल व पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा विभिन्न अन्त: परीक्षा के अलग-अलग विषयों मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त करे वाली महिला रिक्रूट आरक्षी क्रमश: 01-चे.सं. 198 दिव्या वर्मा (विषय कोड 01 व 05), 02-चे.सं.238 सोनम सचान (विषय कोड 02), 03-चे0सं0 67 अन्जु देवी (विषय कोड 03), 04-चे0सं0 208 सोनी शर्मा(विषय कोड 04), 05-चे0सं0 मंजू यादव (विषय कोड 06), 06-चे0सं0187 पूनम शर्मा (विषय कोड 07), 07-चे0सं0159 गीता रानी (विषय कोड 08) को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम मे अन्त: कक्ष सर्वांग सर्वोत्तम सयुक्त रूप से 800 अंको मे 716-716 अंक प्राप्त कर महिला रिक्रूट आरक्षी चे0से0 208 सोनी शर्मा व चे0सं0 171 प्राची उमराव को तथा शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के लिए चे0सं0 166 दुर्गा पाठक को पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी चे0सं0 125 अर्चना देवी को पदाधि व अन्य प्रशिक्षण, बाहय कक्ष सर्वांग सवोत्तम, साक्षात्कार मे प्रथम तथा समस्त कोर्स मे सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट के पुरस्कार, प्रमाण पत्र व 1000 रुपए नगद से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अन्त: कक्ष विषयो के प्रशिक्षक निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 सतीश चन्द्र गंगवार, उ0नि0 बृजमोहन सरोज आदि द्वारा महिला रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षित करने मे दिये गये योगदान के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी व पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों को कर्तव्य की शपथ दिलाया गया व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य आरक्षी मनोज कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतील, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शकिल अहमद खां, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफिजुरहमान, समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाइन प्रशिक्षणधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के अभिभावकगण व अन्य सम्मानितगण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment