आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा निर्देशन मे चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम मे थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रकाश यादव मय हमराह के साथ वांछित अभियुक्तों की दबिश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की बैरकडीह के राजभर बस्ती मे अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष दीदारगंज मय फोर्स के साथ बैरकडीह के राजभर बस्ती पहुंच गये। पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसको पुलिस घेर कर पकड़ लिया । तलाशी के दौरान उसके पास से तीन शीशी (गोवा स्प्रीट व्हिस्की ) बरामद हुआ। पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम बुझारत राजभर पुत्र स्व.गिरजा राजभर, निवासी-बैरकडीह थाना-दीदारगंज बताया। पुन: पुछताछ पर बताया की और कई पेटिया (शराब) की खुद उसके घर मे है। जो कि वह बेचता है और सप्लाई भी करता है। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के घर से 22 पेटी में अवैध शराब कुल 1050 शीशी जिसकी कीमत लगभग-84000 रुपए मात्र बताई गयी है बरामद कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment