आजमगढ़। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भाति इस बार भी नगर के कोट स्थित कोटमरी माता के मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों भक्तजनों ने शामिल होकर प्रसाद का आनंद उठाया। भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि व समाजसेवी अभीषेक जायसवाल दीनू एवं पूर्व नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव मौजूद रही। पूजन अर्चन के बाद माता का भंडारा सायं 6 बजे से शुरू हुआ जो देररात्रि तक चलता रहा। मंदिर परिसर में बज रहे माता के गीतों से समूचा क्षेत्र गूंजायमान हुआ। इस अवसर पर प्रणीत श्रीवास्तव, मेनका श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, राघव अग्रवाल, गुड्डू गुप्ता, सन्नी वर्मा, शैलेन्द्र, गौरव चौरसिया समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment