रानी की सराय:आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा पुल के पास अनियंत्रित बाइक पलटने से रविवार की देर रात 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर मुहल्ला निवास अमित साहू (35) पुत्र जगमोहन साहू अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए किराना की दुकान करते थे। रविवार को वह मेंहनगर थाना क्षेत्र के साह देवईत अपने दूसरे घर गए थे। वहां से करीब रात 10 बजे हरबंशपुर घर पर आ रहा थे। बाइक की रफ़्तार तेज होने के कारण शाहखजुरा पुल पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए ले जाने की तैयारी करते तब तक उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment