रानी की सराय/आजमगढ़। शराब ठेके की दुकान को दलित बस्ती के पास खोले जाने को लेकर दलितो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को जब शराब दुकानदार पुन: दूकान खोलने की तैयारी करने लगा तो सोमवार को काफी संख्या में दलितो ने रानी की सराय थाने का घेराव कर विरोध जताया। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से शराब दुकान हटाने के आदेश पर क्षेत्र के सईदवारा बाजार में देशी शराब की दुकान मालिक देवेन्द्र द्वारा पास के हमीदपुर दलित बस्ती के पास मकान में दुकान खोलने की तैयारी करने लगे तो ग्रामीणो ने डीएम को ज्ञापन दिया था। फिर भी बात नही बनी तो 29मार्च को सईदवारा बाजार में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था। ग्रामीणो को तर्क है कि बस्ती के पास दुकान खुलने से आये दिन गाली गलौज के साथ महिलओ का बाहर निकलना दुभर हो जायेगा। उस दौरान थाने के प्रभारी ने लिखित आश्वासन दिया था तब जाकर ग्रामीण मानें थे। रविवार को पुन:जब शराब दुकान खोलने की तैयारी होने लगी तो सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं पुरूष रानी की सराय थाने पहुचे और घेराव कर दुकान खोलने का बिरोध जताया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सरिता सिंह ने शीघ्र हल निकालने का आश्वासन दिया। इस दौरान सबिता, गुडडी, नीना, उमेश, गिरधारी आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment