.

योगी सरकार किसान समास्‍याओं को लेकर काफी गंभीर है - मंत्री उपेंद्र तिवारी

आजमगढ़.: योगी सरकार के राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार किसान समास्‍याओं को लेकर काफी गंभीर है। किसानों की स्थित में सुधार के लिए जल्‍द ही सराकर कई अहम फैसले लेगी। शहर के रॉयल सिटी होटल में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में सरकार भूमि संरक्षण, जल सम्पूर्ति, भूमि विकास, जल संसाधन, परती भूमि विकास, सिचाई के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाने जा रही है। उन्‍होंने सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सरकारी पैसो का बंदरबाट किया है उसकी जाँच की जायेगी। किसानों के खेत तक पानी पहुँचे इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे, नहरों में पानी के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्‍होंने कहा कि सहकारिता विभाग में पूर्ववर्ती सरकार ने सहकारी समितियों पर रोक लगा दी थी लेकिन यह सरकार सहकारी समितियों को जीवित करके, इन समितियों के माध्यम से विकास कार्य कर आम जनता को लाभ पहुँचाएगी। वन संरक्षण के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। वन संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने ने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने, प्रदुषण पर नियंत्रण रखने व पौधरोपण करने का अनुरोध किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment