मुबारकपुर:आजमगढ़ : क्षेत्र के जमुड़ी ईदगाह के पीछे हाई टेंशन तार की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से रविवार की दोपहर में आग लगने के कारण पन्द्रह बीघा गेंहू की तैयार फसल जल कर राख हो गयी। आग लगने की सूचना से क्षेत्र में दहसत फैल गयी। सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिये अपने हाथो में लाठी, डंडा, पानी की बाल्टी लेकर दौड़ गए और फिर दमकल की मदद से आग पर एक घंटे की बाद काबू पाया गया । जानकारी के अनुसार जमुड़ी गांव के किसान फ़रीद खान पुत्र सलाम(15 बिस्वा),ऐतशाम पुत्र नेयाज(20 बिस्वा), इस्तेखार पुत्र नाकिर(70 बिस्वा), एकलाख पुत्र नाकिर (70 बिस्वा), फैजान पुत्र फारुख (20 बिस्वा), मौलाना मुस्लिम पुत्र मोबिन(40 बिस्वा), एहसान पुत्र रहमान (40 बिस्वा), मो हसीब पुत्र वैश (8 बिस्वा) की गेंहू की फसल शार्ट सर्किट से जल कर खाक हों गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment