.

बरदह हादसा :बस और स्कार्पियो की टक्कर में 07 की मौत

आजमगढ़ : बरदह थाना के भीरा बाजार के पास सोमवार सुबह रोडवेज बस से तेज रफ़्तार स्कार्पियो की टक्क्र हो गयी । इस हादसे में स्कार्पियो सवार 6 लोगो की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ दिया। वही 3 अन्य घायल है। एक मासूम बच्ची बाल बाल बच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने स्कार्पियो को काट कर मृतको और घायलों को बहार निकाला गया।
शहर कोतवाली में तैनात मुंशी रामसूरत यादव का परिवार रिश्तेदारो के साथ बलिया से मुंडन संस्कार को विंध्याचल जा रहा था। बरदह के भीरा के पास सुबह साढ़े पांच बजे स्कार्पियो बस में घुस गई। बस व् स्कार्पियो की रफ्तार काफी तेज होने के चलते स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना के समय स्कार्पियो में चालक समेत 11 लोग सवार थे।यूपी के आजमगढ़ के बरदह थाना के भीरा बाजार के पास सोमवार सुबह रोडवेज बस में तेज रफ़्तार स्कार्पियो घुस गई। इस हादसे में स्कार्पियो सवार 6 लोगो की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ दिया। वही 3 अन्य घायल है। एक मासूम बच्ची बाल बाल बच गई। स्कार्पियो को काट कर मृतको और घायलों को बहार निकाला गया। हादसे में बलिया जिले के सुखपुरा थाना के सोलाइबन गांव निवासिनी सीमा यादव 30 पत्नी नन्दलाल, हैप्पी यादव 1 वर्ष व् छोटी यादव 4 वर्ष पुत्री नन्दलाल, आशा रानी 40 पत्नी रामसूरत( मुंशी शहर कोतवाली), अनीता पत्नी इंद्रजीत ( सिपाही 20 वीं वाहिनी पी ए सी) , युसूफ (चालक) की मौके पर मौत हो गई। शिवदुलारी 32 पत्नी बबलू यादव,राजकुमारी, शिवशंकर व् आरती घायल हो गए। नन्दलाल की 4 साल की बेटी अनुष्का बाल बाल बच गई। आसपास के ग्रामीणो व पुलिस ने किसी तरह स्कार्पियो काट कर सभी को बाहर निकाला। घायलो को अस्पताल भेजा गया जहाँ शिवदुलारी की मौत हो गई। अन्य घायलो का उपचार चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment