>> खेल मैदान पर अम्बेडकर मूर्ति रखने के लिए रात्रि में हो रहा था चबूतरा निर्माण >> अपर जिलाधिकारी ,अपरपुलिस अधीक्षक ने घर में जयंती मनाने का दिया आदेश 0 सगड़ी-आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार गांव में शनिवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे खेल मैदान के नाम से दर्ज गाटा संख्या 169/421 रकबा 16 हेक्टेयर लगभग डेढ़ बिस्वा जो सरकारी अभिलेख में खेल मैदान के नाम से दर्ज है। जिसपर दलित बस्ती के लोगों द्वारा अंबेडकर मूर्ति रखने के और जयंती मनाने के लिए चबूतरे का निर्माण किया जा रहा था ।जिस पर दुसरे पक्ष के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और रात में ही सर्किल के समस्त थानों की पुलिस बल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो बस्ती के लोगो द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया जिसमें 4 लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 02 लोगों को उठाकर हिरासत में भी ले लिया । पुलिस के लाठी चार्ज में मची भगदड़ में उपेंद्र पुत्र जयप्रकाश उम्र 23 साल, संगम पुत्र राम लक्षन 12 साल,सुरेंद्र पुत्र बेचन 32 साल राम प्रसाद पुत्र बेचू 40 साल घायल हो गए वहीँ मिश्री राम पुत्र भागवत एवं बालचन्द्र पुत्र दशरथ को हिरासत में ले लिया । वहीं दूसरी तरफ सुबह ग्रामीणों ने चबूतरा निर्माण को हटाया पर पुलिस ने अब तक जिन दो को हिरासत में पुलिस ने लिया था उन लोगों को नहीं छोड़ा । सूचना पर रविवार को सुबह लगभग 10 बजे पहुंचे अपर जिलाधिकारी बीके गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ,तहसीलदार हीरालाल, कोतवाल संजय वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया ग्रामीणों से बात कर उन्हें निर्देशित किया कि आप किसी भी दशा में सरकारी भूखंड पर निर्माण कार्य नहीं करेंगे नहीं वहां जयंती मनाएंगे और यदि जयंती मनानी है तो अपने जमीन पर और घरों में मनाए सरकार की जमीन पर नही। ग्रामीणों में महिलाओं और पुरुषों ने अधिकारियों से कहा कि हम लगभग 10 वर्षों से उसी मैदान पर जयंती मनाते आ रहे हैं, जिसपर बी के गुप्ता पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अंबेडकर जयंती नहीं मनाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि नहीं हम आखिर जयंती कहां मनाएंगे । ग्रामीणों ने शिकायत की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है जिसे अधिकारी और तहसील के लोग कार्यवाही नहीं करते । आख़िर हमें परेशान क्यों किया जा रहा है । जबकि हम शांतिपूर्वक चबूतरे का निर्माण कर रहे थे न की मूर्ति रखने के लिए। ग्रामीणों में इसको देखते हुए काफी आक्रोश व्याप्त है । मौके पर कई थानों की पुलिस विवाद को देखते हुए तैनात कर दी गई है ।वही ग्राम प्रधान गुलाम रब्बानी रिजवी ने कहा कि पुलिस ने मुझे घर से बुलाया और मेरे साथ अभद्रता की जिस की शिकायत हम ग्रामीणों को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेंगे।मौके पर जीयनपुर, रौनापार, बिलरियागंज, महराजगंज, कंधरापुर, कप्तानगंज की पुलिस और महिला थाना की पुलिस बल तैनात है। अपर जिलाधिकारी ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तो वही जमीन हरखोरी गांव में भी खलिहान की जमीन पर अम्बेडकर मूर्ति रखने के लिए चंदा एकत्र कर मूर्ति रखने की तैयारी की जा रही थी जिसकी शिकायत गांव के ही सुनील कुमार यादव पुत्र रामजी ने लिखित रूप से तहसील पर की जिसका मुआयना अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक ने सरकारी जमीन पर मूर्ति न रखने की चेतावनी दी। गांव में पुलिस बल की तैनाती से लोग सहमे हुए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment