मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में समरसता दिवस के अवसर पर दीदारगंज विधान सभा के दयाल पुर कुटी पर सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश को विकास व कानून व्यवस्था निचले स्तर तक पहुँचाया जा रहा है ताकि आम नागरिक भी खुश रहे , साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम बराबर किये जा रहे है । भाजपा अपने सकंल्प पत्र के वादे के कार्यकम के साथ कार्य कर रही है जिसमे किसानो की कर्ज माफी से लेकर कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य जो योगी के पहली कैबिनेट बैठक में की कर दिए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जियालाल प्रधान, पिंटू यादव, अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान, रामबचन यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, रामभोज चौहान, सुबास, विजय मिश्रा, अखिलेश राय, सनदीप विश्वकर्मा आदि लोग मुख्य रूप से थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment