.

तहसील दिवस :शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी


जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भदुली एवं बेगपुर आईमा का औचक निरीक्षण किया

आज़मगढ़: जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील निजामाबाद में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राम बचन पुत्र रामफेर ग्राम-रामापुर द्वारा शिकायती पत्र में शिकायत की गयी कि ग्राम समाज की जमीन पर अपात्रों को अवासीय पट्टा दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार निजामाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही शाम तक मौके पर जाकर जांच करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ग्राम जमालपुर में ग्रामसभा की जमीन पर निजी विद्यालय चलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज ही गांव में जाकर जांच करें, जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस पर कुल 155 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 15 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। शिकायती पत्रों को बड़े ही सहज भाव जिलाधिकारी ने प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया कि समय-सीमा के अन्दर प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को सम्बन्धित थानें पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए तहसील दिवस और समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों को पुलिस के अधिकारी के साथ जाकर मौकें पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में दोनों  पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि एक शिकायत बार-बार तहसील दिवस एवं समाधान दिवस में न आने पायें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भदुली एवं बेगपुर आईमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भदुली में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुल 43 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चें उपस्थित पाये गयें। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों  की उपस्थिति एवं पठन-पाठन में  किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। प्राथमिक विद्यालय बेगपुर आईमा के प्रधानाध्याक विरेन्द्र कुमार मौके पर अनुपस्थित पाये गये तथा बच्चों की उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति 11.00 बजे तक दर्ज नही हुई थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अध्यापक समय से उपस्थित होना तथा समय से बच्चों की उपस्थित दर्ज करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, एसओसी शोमनाथ मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिला विकलांग कल्याण जन विकास अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार जंग बहादुर यादव, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment