.

भाजपा स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा ने छात्रो को कापी कलम वितरित किया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के 37वें स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा आजमगढ़ के कार्यकताओ ने जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चकगोरया प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए देश सेवा के लिए तथा स्वछता रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ सभी छात्र छात्राओं को कॉपी -कलम भी वितरित किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज 37 वर्ष की युवा अवस्था में ही विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी बन चुकी है, देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने देश को विश्व पटल पर सबसे मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारत देश को बुलंदियों पर पहुँचाया है। प्रदेश में भी माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनकल्याणकारी कार्यो में लगी हुई है।
सभी छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उन्हें स्वयं को तथा अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने, अपने लक्ष्य के प्राप्ति तक प्रयत्नशील रहने व देश के बारे में सोचते हुए कार्य करने को कहा।  जो भी आसपास के बच्चे स्कूल नही जाते है उन्हें स्कूल में पढ़ने आने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं को कॉपी-कलम भी वितरित किया गया ।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सहजानन्द राय,जितेंद्र तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता,पूर्व नगर उपाध्यक्ष अवनीश राय, रितेश सिंह,मयंक श्रीवास्तव,सुरेश सरोज,अमन श्रीवास्तव, केशव सिंह,संकल्प श्रीवास्तव सहित करीब 100 छात्र छात्राएं व विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment