.

अतलस पोखरे पर हुआ भव्य देवी जागरण,लगाये गए जयकारे

आजमगढ़ । चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन रविवार की शाम 7 बजे से नगर के अटलस पोखरा स्थित मंदिर पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ प्रदेश के पूर्व वन मंत्री एवं विधायक दुर्गा प्रसाद यादव तथा अभीषेक जायसवाल दिनू द्वारा संयुक्त रूप से पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अजमतपुर के ग्राम प्रधान संजय प्रजापति एवं बी.डी.सी.सदस्य सुशील प्रजापति सुरेश मौर्या एवं छेदी माली द्वारा अंगवस्त्रमय आदि से सम्मानित किया। देवी जागरण कार्यक्रम में महुआ टी.वी.के दुश्यन्त शुक्ल, सौरभ श्रीवास्तव, शाहआलम सांवरिया, राजेश रंजन, नीरज गुप्ता बब्लू मनीष यादव, नीरज पाण्डेय, रामअजोर रंगबाज, राजकुमार आशीर्वाद ने अपने देवी गीत भजन व पचरा आदि से पूरी रात लोगों को भक्तिरस में गोता लगाते रहने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी एक बार माँ आ जाओ चाहे आके चली जाओ, कभी  फुर्सत हो तो जगदम्बे निर्धन के धार भी  आ जाना, जो सूखा सूखा हो आदि भजनों को सुन श्रद्धालुओं भाव विभोर हो जयकारा लगाने लगे। संचालन करते हुये राजेश रंजन ने लोगों को बांधे रखा। नवोदित ढोलक वादक बृजेश यादव को अतिथि द्वय ने अंगवस्त्रमय व माला पहना कर सम्मानित भी  किया । कार्यक्रम में केदार माली, बिहारी माली, लालचन्द माली, सुनील, संजू, श्यामा, शनि, सौरभ  सुखराज, राधेश्याम  डा.शिवचन्द गुप्ता आदि सैकड़ो लोगों  ने देवी जागरण का आनन्द उठाया। अन्त में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। देवी जागरण से क्षेत्र भक्तिमय हो गया।








Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment