स्कूल प्रबन्धकों के द्वारा मनगढन्त व झूठे भ्रम फैलाए जा रहे है -युधिष्ठिर दूबे
आजमगढ़। आज दिनांक 4अप्रैल 2017 को अभिभावक महासंघ के बैनर तले निजी विद्यालय संचालकों के शोषण के विरूद्ध 8वें दिन भी धरना पूर्ववत् अपनी मांगों को लेकर जारी रहा। उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष युधिष्ठिर दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उ0प्र0 अभिभावक महासंघ की स्थापना शिक्षा में सम्पूर्ण सुधार के उद्देश्य से आजमगढ़ के कुछ स्वयंसेवी अभिभावकों को साथ लेकर की गयी थीं। उस दौरान भी अभिभावक महांसघ ने प्राइवेट स्कूल प्रबन्धकों द्वारा किए जा रहे। अपै्रल लूट का जब विरोध शुरू किया था तब भी विद्यालय प्रबन्धकों ने अनाप-शनाप और ब्लैकमेलिंग जैसे मनगढ़न्त आरोप लगाए थे। आज फिर जब महासंघ इनके द्वारा शुरू किए गए अप्रैल लूट के विरूद्ध उग्र आंदोलन चला रहा है तब फिर एक बार महासंघ के खिलाफ स्कूल प्रबन्धकों के द्वारा मनगढन्त व झूठे भ्रम फैलाए जा रहे है। श्री दूबे ने बताया कि यदि आपके साथ अभिभावक महासंघ का कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोई गलत व्यवहार, ब्लैकमेल या चन्दा मांगने जैसा कृत करता तो उसके खिलाफ एफ0आई0आर0 करना चाहिए। सच्चाई तो यह है कि निजी विद्यालय प्रबन्धक नियम, नियमावली तथा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों को पढ़-समझकर घबरा गया है। इनके लूट के विरूद्ध शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू हो गयी है, जिससे घबराकर स्कूल प्रबन्धकों द्वारा अर्नगल बयान बाजी करके अभिभावकों, आम जनमानस व जांच में लगे प्रशासनिक अधिकारियों को सोची समझी रणनीति के तहत भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि स्कूल प्रबन्धकों की हताशा को दर्शाता है। जनपद के अभिभावकों को इन भ्रान्तियों में आने की जरूरत नहीं है। अपने री-एडमिशन या वार्षिक शुल्क जैसे अनुचित शुल्क नहीं देने के निर्णय पर अटल रहना चाहिए। अपने लगातार आठवें दिन के धरने पर गोविन्द दूबे, विश्वजीत पालीवाल, राजेश गिरी, अपर्ण यादव, राधा मोहन, प्रवीण सिंह ‘मुन्ना’, नवीन अग्निहोत्री, अजय शाह, गौरव पाण्डेय, अंकुर मित्तल, ज्ञान अग्रवाल, राकेश मौर्य, भानू सिंह, अजय राय, बृजेश सिंह, आलोक राय, विजय कुमार पाण्डेय, आशीष गोयल, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजीव सिंह ‘पिंकू’ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment