.

मुबारकपुर :अध्यापक के खाते से साइबर अपराधियो ने दो लाख पचीस हजार रूपये उड़ा दिया

अमिलो /आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने के इब्राहिमपुर गांव  के एक अध्यापक के खाते से साइबर अपराधियो ने दो लाख पचीस हजार रूपये उड़ा दिया। पीडित को उस समय जानकारी मिली जब वह रूपये निकालने बैक पहुचा। इसकी बैक मैनेजर को देते हुए स्थानीय थाने मे मगलवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
 मुबारकपुर थाने के इब्राहिमपुर गाव के अब्दुल रकीब पुत्र स्व.हाजी अब्दुल हफीज ने काशी गोमती सयुक्त ग्रामीण बैक शाखा मुबारकपुर मे खाता खोल रखा है। खाते का सचालन वह खुद करते है। अब्दुल रकीब सोमवार को बैक रूपये निकलने पहुचे और रूपये निकालने के फॉर्म  भरा और  पासबुक प्रिंट कराने लगे । प्रिंट होने पर उसमे दो लाख बीस हजार रूपये खाते से निकलने की जानकारी पर सन्न हो गया ।  इसकी सूचना तत्काल बैंक मैनेजर को देते हुए जानकारी मांगी  ।  मैनेजर द्वारा बताया कि इस खाते से आनलाईन खरीददारी की गयी है । उसी मे रूपये गायब है। जबकि पीडित अब्दुल रकीब का कहना है.कि उसने कभी आनलाइन खरीददारी की ही नही । इस मामले में पीड़ित ने मगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment