.

डा. हेमंत बिस्वासर्मा बने भारतीय बैडमिटन संघ के अध्यक्ष, बैडमिंटन संघ ने दी बधाई

आजमगढ़। रविवार को असम बैडमिटन संघ के अध्यक्ष डा.हेमंत बिस्वासर्मा को भारतीय बैडमिटन संघ का नया अध्यक्ष व देवेन्द्र सिंह आईएएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर जिला बैडमिटन संघ के आराजीबाग कार्यालय पर संघ के सदस्यो एंव बैडमिटन खिलाड़ियों के द्वारा एक बैठक कर बधाई दी गयी। वक्ताओं ने कहा की भारतीय बैडमिटन संघ के वर्तमान अध्यक्ष डा . अखिलेश दास गुप्ता के आकस्मिक निघन के कारण रिक्त जगह भरने के लिये योग्य व कुशल व्यक्ति डा. हेमंता बिस्वासर्मा जी है जो असम बैडमिटन संघ के अध्यक्ष के साथ साथ असम सरकार में स्वास्थ्य मन्त्री भी हैं। इस बैठक में भारतीय बैडमिटन संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष को बधाई देने वालों में जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह, एहसन ख्वाजा, शक्ति शर्मा, अंकित अग्रवाल,डा. स्वस्ति सिंह,वीरेन्द्र चतुवेर्दी,हर्ष वरनवाल,द्वारिका पान्डे,मोहम्मद शाहिद,सुबाष सिंह,राजीव सिंह,भूपेन्द्र शर्मा सहित तमाम बैडमिटन खिलाड़ी संघ कार्यालय पर मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment