आजमगढ़ : भारत स्वाभिमान न्यास इकाई के तत्वावधान में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में बढ़ते प्रदूषण, संक्रमित खाद्य पदार्थों एवं विलासिता प्रधान जीवन शैली के चलते रोगों की गिरफ्त में हो चले आम जनजीवन को निरोगी बनाने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जय श्रीराम की गूंज से पूरा माहौल ही गुंजायमान हो गया। इसके दौरान प्राणायाम प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रांत प्रभारी रामजी तिवारी की उपस्थिति में मुख्य रूप से भस्त्रिका, प्राणायाम, कपालभांति, अनुलोम, विलोम, वाह्य प्राणायाम, उज्जई प्राणायाम, भ्रामरी, उदगीत एवं प्रणव सहित सहायक क्रिया अग्निसार का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद प्रधानाचार्य पवई ने किया। इसमें प्रखंड, तहसील, जिला एवं मंडल के सभी योगनिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतरौलिया नगर पंचायत की चेयरमैन सावित्री जायसवाल, रणजीत ¨सह, सुनील यादव, गीता राय, रेणुका सोनी, आशा, कल्पनाथ ¨सह, अरुण, जयप्रकाश, रणविजय, जयश्री, अमित गुप्ता, केडी ¨सह, आरबी त्रिपाठी, महेश नारायण योगी, गंगा प्रसाद योगी आदि उपस्थित थे। संचालन देवाशीष श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंडल संयोजक अरुण ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment