.

ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तहसील कर्मियों ने हटवाया

आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के रैचन पट्टी गांव में रविवार को ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार सगड़ी इंद्रमणि तिवारी के नेतृत्व में तहसील कर्मियों ने हटवाया। इस दौरान कब्जाधारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रैचन पट्टी गांव के ताल में गाटा संख्या 360 से 3 बीघा, गाटा संख्या 347 से 15 बीघा, संख्या 477 से 10 बीघा, गाटा संख्या 150 से 16 बीघा जमीन पर गांव के छोटेलाल, हरिश्चंद्र, रामसकल, रामफेर, दीपचंद, खरपत्तू, रामचंद्र, चंद्रिका, रामजतन, पारस, सीता, रामसमुझ, प्रभुनाथ, कैलाश सहित कुल 47 लोगों ने अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। तहसील प्रशासन व पुलिसकर्मी रविवार की सुबह 10 बजे मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से बोई गयी फसलों की कटाई कर भूमि खाली करावाया। इस दौरान आसपास गांव के लोग भी फसल को काटकर अपने घर उठा ले गए। मौके पर नायब तहसीलदार के अलावा कानूनगो हरिहर प्रसाद, लेखपाल दीपक यादव, लालजी, संतोष, रविंद्र यादव, आशीष सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment