आजमगढ़ : मऊ जनपद के मधुबन विधान से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दारा सिह चौहान को प्रदेश की नवगठित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की जानकारी जैसे ही उनके माता.पिता तक पहुंची उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटे को मंत्री पद की शपथ लेते देखने को सभी परिजन उत्सुक हो उठे और टेलीविजन को आॅन कर सामने जम गए। माता.पिता बेचैन होने लगे कि वह पल कहीं देखने से छूट न जाए जब बेटा मंत्री.पद की शपथ ले रहा हो। सबकी एकटक निगाह टीवी पर निगाहें टिकी रहीं। आखिर वह समय आ ही गया जिसका बेसब्री से इंतजार था। टीवी के स्क्रीन पर शपथ.ग्रहण आ रहे होने के दौरान जैसे ही दारा सिह चौहान माइक के पास पहुंचे और राज्यपाल रामनाईक ने कहा मैं शपथ लेता हूं, तो इसके बाद माता.पिता के चेहरे खास ढंग से खिल गए। जितने समय बेटे ने शपथ ली तक के लिए पिता रामकिशुन चौहान और मां उमराई देवी की निगाहें टीवी स्क्रीन पर अपलक टिकी रहीं। उनके साथ बैठे परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार मोबाइल के कैमरे से उस पल को कैद करते दिखे। बताते कि दारा सिंह चौहान सिधारी थाना क्षेत्र के गेलुवारा गांव के निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment