आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के भरपुर पिछवार गांव के पास रविवार की दोपहर सड़क किनारे स्थित पोखरे में डूब जाने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर ग्राम निवासी शौकत अली का 12 वर्षीय पुत्र कल्लू करीब एक माह पूर्व अपनी मां नूरजहां के साथ भरपुर पिछवार ग्राम निवासी मोहम्मद जहांगीर के घर स्थित ननिहाल आया था। रविवार की दोपहर वह हमउम्र बच्चों के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित पोखरे के समीप खेल रहा था। अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गया। साथ रहे बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और पानी में लापता बालक की तलाश शुरू हुई। काफी प्रयास के बाद बालक का शव बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना मृत बालक के घरवालों को दी गई। ननिहाल के लोग शव को दरवाजे पर रखकर उनके आने का इंतजार कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment