आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन स्थित बौरहवा बाबा स्थान पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पहलवानों से परिचय प्राप्त् कर किया इस दौरान संगठन की ओर से गदा भेंट कर जिलाधिकारी का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के 67 किग्रा वर्ग में मिर्जापुर के रविशंकर , आजमगढ के सूरज यादव, वारणसी के मोहित यादव, सहारनपुर के राकेश कुमार, 50 किग्रा वर्ग में गोंडा के रामबाबू, आजमगढ के कृष्णा चैहान, चंदौली के सुभाष पाल, मिर्जापुर के गोलू, 57 किग्रा वर्ग में आजमगढ के देवेंद्र यादव, मउ के देवानंद, गोंडा के विशाल, चंदौली के विजय पाल, 61 किग्रा वर्ग में मउ के अरविंद, गोंडा के शिवम शुक्ला, गोरखपुर के जनार्दन यादव, 65 किग्रा वर्ग में मिर्जापुर के विजय कुमार, आजमगढ के गोविंद यादव, गोरखपुर के रामप्रवेश और कमल चैहान, 70 किग्रा वर्ग में मउ के विशाल यादव, महराजगंज के अभिषेक, गोरखपुर के शक्ति यादव, आजमगढ के सुनील, 74 किग्रा वर्ग में आजमगढ के अंकित यादव, चंदौली के श्याम बाबू, गोरखपुर के सुरेंद्र यादव, और सहारनपुर के आदेश गुर्जर ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी चंद्रमौलि पांडेय, प्रवीण सिंह, राजेंद्र यादव, विजय शकर यादव, राधा मोहन गोयल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment