आजमगढ़। अखाड़ा बौरहवा बाबा के प्रांगण में दो दिवसीय उ0 प0 राज्य आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथि अभय कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सदर शिवनाथ गुप्ता, डा0 आर डी पाण्डेय उप जिलाधिकारी मुहम्दाबाद, अभिनव यादव पुलिस उपाधिक्षक, शीला श्रीवास्तव नें पहलवानों का हाथ मिला कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व वन मंत्री मा0 दुर्गा प्रसाद यादव ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चांदी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उ0 प्र0 खेल निदेशालय एवं कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित कुश्ती प्र्रतियोगिता में मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद यादव ने क्षेत्रिय क्रिडाधिकारी चन्द्रमौली पाण्डेय, उ0प्र0 कुुश्ती संघ के उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राधामोहन गोयल, संघ के सचिव प्रवीण यादव, आयोजन अध्यक्ष चन्द्रिका यादव व आयोजन सचिव सत्यवान यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों के मेहनत और लगन से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिससे जिले के पहलवानों को नई दिशा मिलेगी और छोटे बड़े युवाओं का कुश्ती खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। साथ ही विभिन्न जिलों से आये अधिकारीगण तथा कुश्ती प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सत्यवान यादव नें बताया कि 45किग्रा भार वर्ग में रवि शंकर -मिर्जापुर प्रथम, राकेश - सहारनपुर द्वितीय, शत्रुधन यादव-वाराणसी एवं मोहित-वाराणसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में 50किग्रा0 में कृष्णा चैहान-आजमगढ़, गोलू-मिर्जापुर, राहुल यादव-मउ, शाबाश पाल-चन्दौली, 57किग्रा0 में विशाल-गोण्डा, देवानन्द-मउ, देवेन्द्र यादव-आजमगढ़, राकेश पाल-मीरजापुर, 61किग्रा0 में जर्नादन यादव-गोरखपुर छात्रावास, अरविन्द-मउ, चन्दीप-आजमगढ़, विकास-वाराणसी, 65किग्रा0 में कमल चैहान-गोरखपुर, गोविन्द यादव-आजमगढ़, विजय-मीरजापुर, राम प्रवेश-गोरखपुर छात्रावास, 70किग्रा0 में विशाल-मउ, शक्ति यादव-गोरखपुर, अभिषेक-महराजगंज, अभय-गोरखपुर छात्रावास, 74किग्रा0 में सुरेन्द्र यादव-गोरखपुर छात्रावास, श्याम बाबू-चन्दौली, अंकित-आजमगढ़, आदेश कुमार-सहारनपुर, 84किग्रा0 में शिव कुमार-गोरखपुर छात्रावास, अजहर हुसैन-महराजगंज, शिवम् कुमार-सहारनपुर, अर्जून सिंह-मिर्जापुर, 97किग्रा0 में अंकित-गोरखपुर छात्रावास, रजत-गोण्डा, राहुल यादव-चन्दौली, सिद्धार्थ-गोरखपुर अपने - अपने भार वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
Blogger Comment
Facebook Comment