आजमगढ़। विश्व टी.बी.दिवस पर शुक्रवार को राजकीय टी.बी.क्लीनिकल पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में इस वर्ष के नारे युनाइट टू एण्ड टी.बी. पर विचार व्यक्त करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डां. संजय यादव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि टी.बी. उन्मूलन के लिए चिकित्सा विभाग संकल्पित है। जिले में 49 डिजाइनंटेड माइक्रोस्कोपी सेण्टर डी.एम.सी. स्थापित कर टी.बी.के मरीजों की नि:शुल्क जांच व ईलाज किया जा रहा है। एम.डी.आर.टी.बी की जांच व दवा सब नि:शुल्क हो रहा है । डां.वाई के राय ने सलाह दी कि आर.बी.एस.के.टीम के साथ स्कूलों पर जा कर शिक्षकों के माध्याह्न से टी.बी.के प्रति बच्चों को भव्य जागरूक किया जाना चाहिए। गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. परवेज अख्तर डा. विनय यादव डी.पी.एम. सतीश यादव ने भी अपने विचार रखे। बेहतर कार्यकरने वाले डाट्स कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर उपजिला क्षय रोग अधिकारी डां.अख्तर हुसैन सहित समस्त डी.बी.क्लीनिक स्टाफ उपस्थित रहे। बाद में डां. विनय यादव के नेतृत्व में शहर में टी.बी.जागरूकता रैली निकाली गयी जो गुलामी का पूरा, कालीनगंज, रैदोपुर आदि नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ होटल गरूण पर समाप्त हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment