.

अगली कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा -ओमप्रकाश राजभर

आजमगढ़ : पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री व भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगली कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा विकलांगों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपये व शादी अनुदान योजना का धन 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया जाएगा। प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेज दिया गया। लखनऊ से घर जाते समय रविवार को चिल्ड्रेन स्कूल में संस्थापक बजरंग त्रिपाठी के नेतृत्व में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। आवास पर पत्रकारों से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 15 सालों में उप्र में अराजकता का माहौल हो गया था। जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। इसके लिए ही भाजपा, भासपा व अपना दल ने गठबंधन किया। वह केवल आजमगढ़ में फेल हुए लेकिन यहां से नई जमीन तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री के घोषणापत्र को अंजाम देने की तैयारी है। इसके तहत बूचड़खानों को बंद कराया जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में जनहित वाले निर्णय लिए जाएंगे। ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने की वजह से तमाम छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी कर दी जाएगी। अफसरों से अपने रवैये में बदलाव लाने का निर्देश दिया गया है। हर सप्ताह पर मानीट¨रग की जा रही है। छह माह के अंदर स्थिति बदल जाएगी। पूर्वांचल राज्य उनका प्रमुख मुद्दा रहा हैं। ऐसे में यह मामला उठाया जाएगा। इसमें बजरंग त्रिपाठी के अलावा, रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, चंद्रजीत राजभर, यादवेंद्र तिवारी, जगदंबा पांडेय, विनोद ¨सह, मिस्टर जीबी पटनायक आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment