आज़मगढ़ 27 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षरण के दौरान अधि0 अभियन्ता कार्यालय के एक कर्मचारी हनुमन्त गिरी अनुपस्थित पाये गयें। उन्होेने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति एवं प्रतिदिन किए गये कार्य का जायजा लिया, तथा कर्मचारियों के कार्य का विवरण लिखित रूप से सम्बन्धित कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में पहुॅच कर साफ-सफाई का जायजा लिया। तथा पान-गुटखा खाने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए कर्मचारी नियमावली एक्ट के तहत कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होने कार्यालय में गुटखा आदि के कारण गन्दे स्थानों की पुताई करवाने तथा पंचायत कार्यालय में रखी गयी अव्यवस्थित पत्रावलियों को सुरक्षित ढंग से रखने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होने विकास भवन में स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन कार्यालय, सहायक अभि0 लघु सिचाई कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जिला अर्थ एवं सांखिकीय कार्यालय, प्रावैद्यिक कक्ष, कृषि निवेश कक्ष, सहकारिता अनुभाग के साथ ही कम्प्यूटर कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पेन्डिंग कार्यो को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कार्यालय में उपस्थित प्रत्येक कर्मचारी से उससे सम्बन्धित कार्य का जायजा लेते हुए कार्य को त्वरित गति से करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिव कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment