.

फर्जी मुक़दमे में फसाये जाने का आरोप लगा परिवार बैठा धरने पर

आजमगढ़.: मेडिकल स्‍टोर का संचालन कर गुजर बसर करने के साथ ही एमए प्रथम की पढ़ाई कर रहे छात्र ने जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। इस छात्र का दावा है कि एसओजी और पुलिस ने फर्जी ढंग से दुकान से उठाया और धन की मांग की। जब उनके मांग पूरी नहीं की तो पिटाई कर कई मुकदमों में फंसा दिया। छात्र अपने पूरे परिवार व ग्रामीणों के साथ जिला मुख्‍यालय पर क्रमिक अनशन पर बैठा है और मांग की है कि उसके मामले की सीबीसीआईडी जांच कराई जाए। अगर वह दोषी है तो उसे और निर्दोष है तो पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। परिवार के साथ धरने पर बैठे राहुल चैहान पुत्र शीतला प्रसाद चैहान का आरोप है कि 17 फरवरी को वह कप्‍तानगंज कस्‍बे में अहरौला मार्ग स्थित अपने मेडिकल स्‍टोर पर बैठा था। अपराह़्न करीब 2.30 बजे एसओजी प्रभारी और रानी की सराय एसओ वहां पहुंचे और जबरदस्‍ती अपने साथ कप्‍तानगंज थाने ले गये। यहां मारने पीटने के बाद उससे धन की मांग की गई। जब उसने मांग पूरी नहीं की तो रानी की सराय थाने ले जाकर बंद कर दिया गया। साथ ही उसे एनडीपीएस एक्‍ट सहित तीन मामलों में अभियुक्‍त बना दिया गया।  पीडि़त की मां का अरोप है कि उसने 18 फरवरी को साक्ष्‍य के साथ एसपी को प्रर्थना पत्र सौंपा। तमाम ग्रामीणों ने भी प्रार्थना पत्र पर हस्‍ताक्षर किये लेकिन मामले की जांच नहीं कराई गई बस उसे आश्‍वासन देकर टाला गया। इसके बाद उसने रजिस्‍ट्री भी की लेकिन पुलिस मौन साधे रही। पुलिस उसके निर्दोष बच्‍चे को फर्जी मुकदमें में फंसाकर अपराधी बना रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राहुल का दोबारा मेडिकल भी हो चुका है, जिसमें उसके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई है। बावजूद इसके अधिकारी मौन हैं। परिवार के लोग मजबूर होकर सोमवार से क्रमिक अनशन पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह अनशन को आमरण अनशन में बदल देंगे। पीडि़त परिवार ने सरकार से मांग की कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसलिए मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराया जाय। यदि जांच में राहुल दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी उन्‍हें स्‍वीकार है लेकिन पुलिस की मनमानी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment