फरिहा/आजमगढ़। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मार्च रविवार को गुरुमत समागम सलाना जोड़ मेले का आयोजन किया गया । जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर निजामाबाद कस्बा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब पर यह मेला इस बार 24 मार्च को अमावस्या के पवित्र स्नान के साथ प्रारंभ हो गया था 24 मार्च को अखंड पाठ साहिब का पाठ प्रात: 9रू बजे से आरंभ हुआ जो रविवार 26 मार्च को प्रात: 9 बजे पाठ साहब की समाप्ति के बाद दीवान हाल में कीर्तन दरबार सजा जहां कथा प्रवचन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चला कार्यक्रम के प्रारंभ से ही गुरु का लंगर अटूट चलता रहा। जहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया, दीवान हाल की आकर्षक सजावट संगतों द्वारा की गई थी । इस दीवान हाल में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव कर शब्द कीर्तन व गुरुवाणी का पाठ रागी जत्थों, संगतो द्वारा किया गया। पूर्वांचल के बस्ती, संतकबीरनगर, वाराणसी, इलाहाबाद, बलिया, मऊ, गोंडा, लखनऊ, गोरखपुर, फैजाबाद गाजीपुर साथ ही उत्तरांचल व पंजाब से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के बाद मत्था टेक कर लंगर छका। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल, उनकी धर्म पत्नी वीना जायसवाल, पुत्र स्वपनिल जायसवाल, मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने भी अपनी हाजिरी लगाई दरबार साहिब में मत्था टेका व लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्रुरु के ताल आगरा से आए संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा सिख संगतों, प्रशासनिक अधिकारियो को एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय लोगों को भी सम्मान स्वरूप सरोपा भेंट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्थानीय गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने सभी संगठनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश सलूजा,जसवीर सिंह, सोनी, श्याम सुंदर जी लक्खा डिंपल, मिंटू,चरणजीत सिंह, मोनू परमजीत सिंह, सतनाम सिंह,जगवीर सिंह बस्ती,फतेह सिंह, आदिका सहयोग सराहनीय रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment