आजमगढ़ : नयी सरकार बनते ही विशेष सक्रिय हुयी पुलिस ने अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के अन्र्तगत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर ज्ञानेश्वर मिश्रा मय हमराह व स्वाट टीम द्वारा शातिर लुटेरा आल्हा उर्फ आई उर्फ आयुष पुत्र स्व. धनराज, निवासी-भादो, थाना-दीदारगंज को लूट के मोबाईल व नकदी एवं चोरी की सुपर स्प्लेंडर प्रो के साथ रात्रि समय-19ः05 बजे कौरा गहनी, सरायमीर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की दिनांक-22.02.2017 को उसने अपने साथी रंजीत राम पुत्र हिरालाल व दिलीप पुत्र प्रकाश राम, निवासीगण-भादो, दीदारगंज के साथ थाना-गम्भीरपुर के इनावा पेट्रोल पम्प के सेल्समैन को कट्टे की मुठिया से घायल कर 1200 रूपये लूटा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना-गम्भीरपुर पर मु.अ.स. 78/17 धारा 394/323/504 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था। साथ ही दिनांक-22.03.2017 को थाना-सरायमीर के अन्र्तगत बैंक आफ बडौदा, शाखा, नन्दाव से एक महिला 11000 रूपये निकाल कर घर जाते समय रछिया तिराहे पर अभियुक्तों द्वारा बैग(11000 रूपये, मोबाईल, पासबुक, आधारकार्ड) चलती गाडी से छीन लिया गया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना-सरायमीर पर मु.अ.स. 55/17 धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग व बरामदगी मु.अ.स. 78/17 धारा 394/323/504 भा.द.वि., थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़। 1. तीन हजार रूपये नकद 2. एक अद्द पासबुक 3. मोबाईल 4. आधारकार्ड 5. एक अद्द मोटरसाईकिल (सुपर स्प्लेंडर प्रो) मु.अ.स. 55/17 धारा 392 भा.द.वि., थाना-सरायमीर, आजमगढ़। 1. 600 रूपये नकद। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारीनिरीक्षक सरायमीर ज्ञानेश्वर मिश्रा मय हमराह व प्रभारी स्वाट मय टीम
Blogger Comment
Facebook Comment