आजमगढ़ : नगर कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब तीन हत्याओं का खुलासा हो गया। दुखद पहलू यह है हत्यारों ने महज शराब का खर्च निकलने को दो अनजान लोगों की हत्या कर दी थी जबकि तीसरी हत्या साजिश के तहत किया । पुलिस के अनुसार पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है। 25.03.2017 की रात्रि पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान समय 10.50 बजे करतालपुर बाईपास के पहले देशी शराब की दुकान के पास से मु0अ0सं0 137/17 धारा 302,201,392 IPC का नामजद अभियुक्त हरिकेश यादव पुत्र नगीना यादव सा0 देवपार थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास एक अदद तमन्चा देशी व एक अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुआ । गहन पूछ – ताछ से अभियुक्त हरिकेश ने बताया दिनांक 27.2.2017 को मैने राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर निवासी शैलेन्द्र पाण्डेय का सैंमसंग गलेक्सी मोबाइल अपने घर फोन करने के लिए छीन लिया था । इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि अपने साथियो जम्बू सोनकर निवासी मुकेरीगंज थाना कोतवाली पिन्टू यादव निवासी देवपार थाना कन्धरापुर तथा मुन्ना पासी निवासी करेन्दुआ थाना कन्धरापुर के साथ हम लोग रोज रात को खूब शराब पीते थे । पैसा न होने पर रात में गुजरने वालो से मार पीट कर पैसा छीन लेते थे और शराब का खर्च निकालते थे । दिनांक – 28.02.2017 को रात करीब 11.00 बजे मुन्ना, जम्बू, पिन्टू के साथ मिलकर एक व्यक्ति जो पैदल विमति की तरफ जा रहा था उसे पकड़कर हम लोग ईट भट्ठे के पास अरहर के खेत में ले गये थे उसके पास से 2500/- रूपया हम लोगो ने छीन लिया था वह विरोध कर रहा था तब चारो ने मिलकर उसी के कमर से बेल्ट निकालकर उसका गला कस कर मार डाला था । शव को वही छोड़ दिया था । वह कौन था और कहा का था हम लोग नही जानते है । इसी प्रकार दिनांक 24.04.2016 की रात हम लोग माडल शाप विमति से शराब पीकर घर जा रहे थे एक व्यक्ति बस से उतरकर रात करीब 11.30 बजे एक चमड़े का बैग लटका कर जूनैदगंज की तरफ जा रहा था । हम लोगो से हाफिजपुर का रास्ता पूछने लगा उसे हम चारो पकड़कर वाइन शाप के सामने सड़क पार एक अहाते में ले गये तथा जम्बू सोनकर ने पीछे से उसके सिर पर ईट से प्रहार कर दिया वह नीचे गिर पड़ा हम लोगो को लगा कि मर गया उसका चमड़े का बैग हम लोग लेकर वहॉ से भाग निकले । उक्त मृतक की शिनाख्त बाद में आकाशवाणी के इंजीनियर के तौर पर हुयी थी। बैग से हम लोगो को 2,000/- मिले थे जिसे हम लोगो ने शराब पीने में खर्च कर दिया और बैग वही फेक दिया । दिनांक 13.03.2017 को मै काफी शराब पीकर मुन्ना पासी के घर करेन्हुआ गया था । वहॉ मुन्ना पासी ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ मेरे पड़ोसी दिनेश यादव पुत्र भीमा प्रसाद यादव उर्फ नंगा यादव का अवैध सम्बन्ध है । उसे तुम मार डालो । दोस्ती की खातिर मै तैयार हो गया । मैने योजना के तहत दिनेश को बुलाकर उसे देवपार ले चलने के लिए अनुरोध किया । उसी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा UP 50 AQ 7505 पर बैठकर हम लोग भवर नाथ चौराहे पर पहुँचे । मैने दिनेश को भी शराब पिला दी । उसे दिन भर इधर उधर घुमाता रहा । रात्रि में शराब की बोतल लेकर अपने साथी पिन्टू यादव, जम्बू सोनकर, मुन्ना पासी को भी साथ लेकर विमति माडल वाइन शाप के पीछे एक गेहू के खेत में शराब पीने के लिए बैठ गये । शराब पीकर जब दिनेश यादव बेहोश हो गया तब गला को गमछे से कसकर मार डाला गया तथा मुन्ना पासी ने चाकू से दिनेश के गले पर वार कर दिया तथा मुन्ना पासी ने एक शीशी निकालकर दिनेश के चेहरे पर तेजाब डाल दिया । शव को छोड़कर वहां से दिनेश यादव की मोटर साइकिल व मोबाइल लेकर भाग निकले थे । दिनांक 14.03.2017 को मै व पिन्टू यादव व जम्बू सोनकर के साथ फूलपुर जा रहा था कि रास्ते में पुलिस चेकिंग कर रही थी, हम लोगो ने वही मोटर साइकिल छोड़ कर भाग गये । इस प्रकार बहुप्रतीक्षित तीन हत्याओ का खुलासा कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया है । अभियुक्त को जेल रवाना किया जा रहा है । शेष तीन अभियुक्तो की तलाश की जा रही है । गिरफ्तार, बरामद करने वाली टीम का विवरण 1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिशिर त्रिवेदी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2. का0 रीतेश कुमार थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 3. का0 मुन्ना यादव थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 4. का0 विनोद दूबे थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 5. का0चा0 राधेश्याम यादव थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. हरिकेश यादव पुत्र नगीना यादव ग्राम देवपार थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ प्रकाश में आये अभियुक्तगण का विवरण 1. जम्बू सोनकर निवासी मुकेरीगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2. पिन्टू यादव निवासी देवपार थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 3. मुन्ना पासी निवासी करेन्दुआ थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ बरामद माल का विवरण 1. एक अदद तमन्चा देशी व एक अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुआ पंजीकृत मुकदमा का विवरण 1. 156/16 धारा 302,404 IPC थाना कोतवाली आजमगढ़ 2. 116/17 धारा 302,201 IPC थाना कोतवाली आजमगढ़ 3. 136/17 धारा 419,420,504,506 IPC थाना कोतवाली आजमगढ़ 4. 137/17 धारा 302,201,392 IPC थाना कोतवाली आजमगढ़ 5. 150/17 धारा 3/25 A. Act. थाना कोतवाली आजमगढ़ 6. 238/15 धारा 324 IPC थाना कोतवाली आजमगढ़
Blogger Comment
Facebook Comment