.

शाहगढ़ : योगी सरकार के कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर का भव्य स्वागत हुआ

आजमगढ़ : योगी सरकार के कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर का शाहगढ़ में भव्य स्वागत कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिला कर किया । मंत्री ने भी इशारों इशारों में सबके विकास की बात कही। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा नेता शशिप्रकास सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह समेंदा ने मंत्री के जनपद आजमगढ़ में प्रथम आगमन को लेकर के अपने सैकड़ो साथियो के साथ शाहगढ़ बाज़ार में डटे रहे और मोबाईल के जरिये उपस्थित  भीड़ एवम् कार्यकर्ताओं का उत्साह  वर्धन करते हुए उनके जगह जगह हो रहे स्वागत के कारण से धैर्य बनाये रखने को कहा।  लगभग 12 बजे मंत्री के आते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर उठा और ढोल बाज़ा के साथ उनको गुलदस्ता पेश किया और मंच तक ले जाय गया । मंच पर कार्यकर्ताओ ने फूलों का बड़ा हार पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद मंत्री का काफिला मऊ के लिए रवाना हुआ इसके साथ ही अपने नेता शशिप्रकाश सिंह मुन्ना के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंत्री  को मऊ सीमा तक छोड़ा। इस अवसर पर लक्ष्मण मौर्य, बच्चा सिंह, देवदाश सिंह, दुर्गेश सिंह, बेलाल जमुड़ी, विजयी मौर्या, अतुल सोनकर, महाबल, विनीत शर्मा, नन्हे सिंह, शंकर राजभर, दीपक मद्देशिया आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment