आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के एकवनडाड़ गांव में शनिवार की रात अराजकतत्वों ने पोखरे में जहर डाल दिया। जिससे करीब तीन कुंतल मछलियां मर गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। एकवनडाड़ गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन ने ग्रामसभा के पोखरे को मत्स्य पालन के लिए पट्टा पर लिया है। पोखरे में निजामुद्दीन ने राहू, नैनी, सिल्वर समेत अन्य प्रजातियों की मछली पाल रखी है। पीडित के मुताबिक शनिवार की रात को किसी ने पोखरे में जहर डाल दिया। जिससे पाली गई मछलियां मर गई। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने मरी मछलियों को पानी में उतराया देख निजामुद्दीन को अवगत कराया। पीड़ित ने मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment