आजमगढ़। अतरौलिया थाना व तरवां थाना क्षेत्र में शनिवार की देरशाम में हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। अंबेडकरनगर जनपद राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पंदौली ग्राम निवासी राजेश (32) पुत्र राधेश्याम पांडेय शनिवार की देर रात अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से इलहाबाद से अपने पैतृक गांव आ रहे थे। करीब तीन बजे वह बूढ़नपुर चौक के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस से कार की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि वाहन में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तरवां थाना क्षेत्र के रोशनपुर ग्राम निवासी सुरेंद्र राजभर (27) व बबलू राजभर (26) शनिवार की देरशाम किसी कार्यवश परमानपुर बाजार गए थे। लौटते समय वह चौकीगंजोर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घयलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment