मुबारकपुर / आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी: विकास खण्ड सठियाव के गुजरपार के दबंग कोटेदार द्वारा डेढ माह पहले चीनी लेने गया एक दलित युवक को चीनी देने के बजाय गाली देने के विरोध कोटेदार सहित दो अन्य लोगो द्वारा मारपीट कर घायल कर देने पर पीडित की स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा न दर्ज करने पर पुनः रविवार की सुबह पीडित सहित एक दर्जन महिलाओ ने थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज की माग की । कोतवाल द्वारा मुकदमा कराने के आश्वासन के बाद महिलाए घेराव खत्म की। सठियाव के.गुजरपार गाव के गुजरपार के कोटेदार कपिलदेव यादव 14 फरवरी की सुबह चीनी वितरण कर रहे थे। लाईन मे दर्जन भर लोग लाईन मे लगे थे। उसी लाईन दयानन्द पुत्र पल्टन लगा था। दयानन्द का आरोप है कि जब मेरा नम्बर आया तो उसका कार्ड कोटेदार द्वारा फेक दिया गया और जातिसूचक गाली देने लगे। जिसका विरोध करने पर.कपिल यादव पुत्र जगरनाथ, जितेन्द्र पुत्र वासदेव , सतेन्द्र पुत्र सुखदेव, वासदेव यादव पुत्र रामधारी मारपीट कर घायल कर दिये । जिसकी लिखित तहरीर थाने पर दी थी लेकिन मुकदमा दर्ज नही हुआ । इधर डेढ माह तक मुकदमा न दर्ज करने पर आक्रोशित महिलाओ ने रविवार की सुबह थाने का घेराव किया । प्रभारी निरीक्षक सन्तलाल यादव के निर्देश पर आरोपित लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने बात हुई तब जा कर वहा से किसी तरह से महिलाए हटी।
Blogger Comment
Facebook Comment