आजमगढ़ : जनपद के प्रख्यात नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह और उनकी टीम के द्वारा सुम्भी बाजार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 18 वर्ष तक के कुल 407 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। गौरतलब है की डॉक्टर सिंह हर रविवार को इस तरह के आयोजन वर्षों से करते आ रहे हैं। रविवार के शिविर में आसपास के गांव के बच्चों की चिकित्सा की गयी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया। इस चिकित्सा शिविर में भीड़ देखने लायक थी। हर मरीज एक दूसरे को दिखाने में मदद कर रहे थे। नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने कहा कि आज के शिविर में मौसमी बुखार, सर्दी, खाँसी, सर दर्द, अतिसार, चर्म रोग से सम्बंधित मरीज अधिक संख्या में थे। डॉ डी डी सिंह ने कहा कि मौसम जनित बीमारियो से बचने के लिए अपने खान पान के प्रति सतर्क रहें। बाजार की तली भुनी खाद्य सामग्री का त्याग करें। घर का साफ़ और ताजा भोजन का सेवन करे। टॉफी, चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, नमकीन, नूडल्स, चाउमिन का सेवन न करें। टीवी में कार्टून ज्यादा न देखने दें। पानी को पकाकर ठंडा कर प्रयोग करें। कमरे का तापमान नियंत्रित रखें। मच्छर से बचने के लिए घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपडे पहनें। सिर पर टोपी और आँखों पर चश्मा लगाएं, कान ढंककर रखें। यदि आवश्यक कार्य न हो, तो घर से बाहर न निकलें। अफवाहों से बचें और अपने चिकित्सक से संपर्क बनाए रखें। सभी मरीजों से टीकाकरण अवश्य कराने को कहा। इस अवसर पर डॉ अनुराग सिंह, डॉ सर्वेश सिंह, डॉ राधाकांत पांडेय, दिव्यम, राजनाथ कुमार, राना कुमार, आदित्य सिंह, आयुष सिंह, अनुज, गौरव, संजय राजभर, घनश्याम विश्वकर्मा, आकाश, मनीष, नेहा, हरिवंश, राहुल, बजरंग, धीरेंद्र, मनोज, प्रवीण आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment