आजमगढ़: एक तरफ जहां लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार एंटी रोमियो दल का गठन करके एक सामान्य माहौल पैदा करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ गांव के रोमियो पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। ऐसी एक घटना शुक्रवार को अतरौलिया थाना क्षेत्र में सामने आयी, जहां मनचलों ने परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का मुंह सिगरेट से जला दिया। क्षेत्र के भरौली स्थित सिंगारी देवी महाविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर लौट रही दो छात्राओं के साथ दो मनचलों ने रास्ते में रोककर उनके साथ जबरन छेड़खानी करना शुरू कर दिया। छात्राओं के विरोध करने पर मनचलों ने जलती सिगरेट से एक छात्रा का मुंह पर दाग दिया और फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने अपने नाना को घटना से अवगत कराया। पीड़िता के नाना द्वारा थाने में तहरीर दी गयी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पांडेय ने मुकदमा दर्ज कर मनचलों के घर ताबड़तोड़ दबिश देकर थाना क्षेत्र के लाला शेखपुरा निवासी नरेंद्र राम पुत्र फौजदार को शनिवार उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी आशीष विश्वकर्मा पुत्र जयप्रकाश अभी फरार है। बता दें कि पीड़ित छात्रा मठिया जप्ती माफी गांव निवासी अपने नाना के यहां रहकर ममेरी बहन के साथ बीए की पढ़ाई करती है। पीड़िता के अनुसार उक्त मनचले स्कूल आते जाते समय अक्सर उन पर छींटाकशी करते थे। शुक्रवार की सुबह परीक्षा देकर लौटते समय उक्त मनचलों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया तथा उनका प्रवेश पत्र छीनकर कहा कि रात में 10 बजे मिलोगी तभी प्रवेश पत्र वापस करेंगे। छात्राओं के विरोध करने व शोर मचाने पर मनबढ़ों ने जलती सिगरेट से पीड़ित छात्रा का मुंह जला दिये और प्रवेश पत्र लेकर मौके से फरार हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment