आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया तथा जमकर डंडा पटका। इससे शराब पीने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान लगभग डेढ़ दर्जन शराब प्रेमियों से रोडवेज पुलिस बूथ के पास कान पकड़ कर उठक-बैठक कराने के बाद चेतावनी देते हुए छोड़ा। मुबारकपुर कस्बा स्थित रोडवेज़ चौराहे पर अंग्रेजी व देशी शराब और बीयर की दुकानें हैं। शाम होते ही चिकेन-चिल्ली, चना, अंडा आदि के ठेले लग जाते हैं। साथ ही शराब प्रेमियों का जमघट भी ठेलो पर लगना शुरू हो जाता है। निजाम बदलते ही शासन के फरमान पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर सच्चिदानंद, एसएसआई नदीम अहमद फरीदी और कस्बा चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह ने चौराहे व अगल-बगल सड़क किनारे ठेलों पर मदिरा की चुस्की ले रहे लोगों की जब धर-पकड़ शुरू की तो शराबियों में अफरा तफरी मच गयी और अधिकाँश तो भाग चले लेकिन डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ कर पुलिस बूथ के सामने ही कान पकड़वाया और उठक बैठक कराते हुये चेतावनी देकर छोड़ा।
Blogger Comment
Facebook Comment