आजमगढ़। बहुजन मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में ई.वी.एम.के खिलाफ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आरम्भ हुआ । अपने सम्बोधन में मुकेश कुमार ने ई.वी.एम.से चुनाव को लोकतंत्र पर खतरा बताते हुए कहा कि इसमें मतगणना व पुनर्गणना में गड़बड़ी की सम्भावना अधिक है जबकि मतगणना में बदलाव व गणना की गड़बड़ी व मतों में बदलाव की संभावना नहीं होती है। उन्होंने दलीले पेश करते हुए निर्वाचन में मतदान ई.वी.एम.की जगह मतपत्रों के किये जाने को सुरक्षित बताया और मतपत्रों के माध्यम से निर्वाचन कराने की मांग की । दूसरे चरण में घनश्याम यादव ने कहा कि यह आन्दोलन का प्रथम चरण है दूसरे चरण में मोर्चा 31 राज्यों के 550 जिले में धरना प्रदर्शन कर रही है । तीसरे चरण में देश के एक्सप्रेस हाईवे पर 1000 सेन्टरों पर प्रदर्शन होगा और चौथे चरण में देश के 1000 सेण्टरों पर रेल रोकने आन्दोलन किया जायेगा। पांचवे चरण में देश व्यापी जेल भरो आन्दोलन किया जायेगा। इस मौके पर रामदवर,सुरेश प्रसाद गौड़ आदि नेताओं ने भी ई.वी.एम.के खिलाफ अपने विचार रखे।
Blogger Comment
Facebook Comment