देवगांव/आजमगढ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के श्रीकान्तपुर गांव स्थित जूनियर व प्राथमिक स्कूल परिसर में शनिवार को गांव के ही मिट्ठू नट पुत्र गौहर नट के लड़के की बारात बैण्डबाजे के साथ बिना कोई रोकटोक के उठायी जा रही थी। बारात शिक्षकों व स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में लगभग सवा 11 बजे निकाली गई। इस दौरान इस बारात में कई आटो रिक्शा चालक भी अपने वाहनों के साथ मौजूद रहे। स्कूल के समय में हो रहे इस कार्य का पता जब एक पत्रकार को चला तो वह तत्काल मौके पर पहुंचकर इसकी फोटो लेने लगा तो प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभद्रता से बात कर फोटो लेने से मना किया गया। इतना ही नहीं आटो चालक प्रवीण उर्फ बेचन गिरी, अशोक तिवारी आदि ने जब पत्रकार के साथ जाकर उक्त प्रधानाध्यापक का नाम पूछा तो प्रधानाध्यापक ने आटो चालक प्रवीण उर्फ बेचन गिरी को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर के बाद दूसरा आटो चालक अशोक ने कमरे की कुण्डी खोली तो वह बाहर आया। इससे नाराज पत्रकार ने घटना की सूचना एसडीएम जैनेन्द्र सिंह, एसडीआई सुनील चौबे, कोतवाल मुनीश चौहान को दिया तो एसडीएम व दरोगा कृष्णा प्रसाद मौके पर जाकर मामले की जांच किये। इस सम्बन्ध में एसडीआई सुनील चौबे ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment