.

कंघरापुर : पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद उलझ गयी नन्दू की मौत की गुत्थी, पुलिस छानबीन में जुटी

आजमगढ़. : कंघरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव में गुरूवार को हुई अधेड़ की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्‍नी मामले को आत्‍महत्‍या बता रही थी लेकिन पोस्‍टमार्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस अब नये सिरे से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक की बहनों ने हत्‍या का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दे दी है। बता दें कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव निवासी नंदू गुप्‍ता 50 पुत्र झब्‍बू गुप्‍ता का शव गुरूवार की सुबह घर के कमरे में रस्‍सी के सहारे झूलता पाया गया था। नंदू की पुत्री और पत्‍नी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों ने मामले को अत्‍महत्‍या बताते हुए तहरीर देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया था लेकिन मृतक के मुह से निकले खून और कपड़े पर मिट्टी तथा शर्ट पर खून देख पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद शुक्रवार को दो चिकित्‍सकों के पैनल ने शव का पोसटमार्टम किया। पोस्‍टमार्टम में सिर पर चोट के निशान पाए गये जबकि चिकित्‍सकों ने मौत की वजह गला दबना बताया। यानि साफ है कि उसकी मौत फांसी पर लटकने के बाद हुई। वहीं पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंची मृतक की बहने आरती , पुष्‍पावती और गायत्री ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्‍या कर फांसी पर लटकाया गया है। उक्‍त महिलाओं के मुताबिक उन्‍हें फोन पर सूचना मिली कि नंदू की मौत हो गई है जब वह मायके पहुंची तो लाश पीएम के लिए जा चुकी थी। उन्‍होने बताया कि उसके भाई ने अभी हाल में दस लाख रूपये में जमीन बेचा था। दो दिन पूर्व उसकी भाभी और भतीजी मुंबई से आई और पैसे के लिए दबाव बनाने लगी। इसे लेकर उनमें विवाद भी हुआ था। उसे शक है कि उन्‍हीं लोगों ने नंदू को मारापीटा जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद उलझ गयी नन्दू की मौत की गुत्थी, पुलिस छानबीन में जुटी   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment