.

निजामाबाद गुरुमत समागम :'वाहे गुरु जी की खालसा वाहे गुरु जी की फतेह' नारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद नगर के ऐतिहासिक चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सालाना महान गुरुमत समागम के दूसरे दिन सन्त सिपाही रणजीत अखाडा गुरु का ताल आगरा बाबा प्रीतम सिंह व चरण पादुका साहिब गुरु द्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह के नेतृत्व में शनिवार दोपहर बाद देश व प्रदेश के विभिन्न  जगहों से आये सिख धर्मावलम्बियों का नगर भ्रमण शुरू किया गया । इस दौरान  नगर में आई संगतो  ने जगह जगह शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा और पूरा नगर 'वाहे गुरु जी  की खालसा वाहे गुरु जी की फतेह के नारे से गूँजता रहा। इस दौरान बाबा प्रीतम सिंह जी के साथ ज्ञानी मनजीत सिंह, बलवंत सिंह, श्रवण सिंह ,गुरुवेंद सिंह, रणजीत सिंह, गुरु बक्स सिंह, शेर सिंह द्वारा शश्त्र प्रदर्शन लोगो के लिए आकर्षण बना रहा।इसे देखने के लिए जहाँ नगर के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी  वही अपनी आस्था के पवित्र स्थली पर दूर दराज से आये सिख समुदाय के लोगो द्वारा जो बोले सो निहाल  के आवाज से नगर को गुंजित किया। इस समागम में आई संगतो के  कीर्तन व शस्त्र प्रदर्शन करने वालो के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव, अधिसासी अधिकारी राजपति अविचल सहित कई नगर वासियो द्वारा जलपान तथा थाना प्रभारी रामायण सिंह के नेतृत्व में भारी  संख्या में पुलिस बल नगर भृमण के समय लगे रहे। यह गुरुमत समागम नानकजी व तेग बहादुरजी की तपो भूमि के कारण सिख धर्मवलम्बियो की आस्था से जुड़ा होने के चलते देर शाम तक नगर भ्रमण  व आई संगतो द्वार गुरु द्वारे से संगतो की निकली यात्रा गुरु नानक घाट से होते हुए नगर की नई सड़क ठाकुर द्वारा चौक होते हए अंत में चरण पादुका साहिब गुरु द्वारे में पहुची । पूरा नगर सिख संगतो से भर  आया। यह गुरुमत समागम हर वर्षो की भांति  इस वर्ष भी  आयोजित किया गया जो देर शाम समाप्त हुआ ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment