आजमगढ़। शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शुक्रवार को बीएड विभाग में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट/ गाइड स्पेशल इन्ट्रोडक्टरी र्कोस का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष बीएड विभाग की अध्यक्ष डा.निशात परवीन एवं संचालन डा. शफीउज्जमा एवं जाने आलम व सुल्ताना बानो ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रचार्य डा.ग्यास असद खॉं ने कहा की स्पेशल इन्ट्रोडक्टरी र्कोस का प्रशिक्षण शिविर छात्र-छात्राओं को विपरीत परिस्थितिों में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अब्दुल हन्नान ने तिलावते कलाम पाक से किया, नाते पाक का नजराना गुलाम सुबहानी ने पेश किया तत्पश्चात विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्काउटर सुल्ताना बानों ने विभागाध्यक्ष डा.निशात परवीन को स्कार्फ एवं पी-कैप (टोपी) लगाकर तथा स्काउटर गुलाम सुंबहानी ने मुख्य अतिथि डा.जहूर आलम एवं विषिश्ट अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अलाउददीन खां एवं डा. सलमान अन्सारी को स्कार्फ एवं टोपी पहना कर सम्मानित किया। शिविर के संचालक डा. शफीउज्जमा एएलटी (रोवर) ने प्रशिक्षण की विषेशताओं के बारे में बताया कि स्काउट के जन्म दाता इग्लैड की सेना के सैनिक लार्ड वेडेन पावेल ने किया था परन्तु भारत , विश्व संस्था में 1921 के बाद शामिल हुआ। इसमें कई पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट्स की सम्भावनाएं है जो छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों के कैरियर के लिए उपयोगी है। इस अवसर पर विषेश रूप से विभाग के अध्यापक डा.अफजाल अहमद, डा.आसिफ कमाल, डा.जियाउल हसन खां, डा.जावेद अहमद, अनीता राय, आजाद यादव, डा. ज्ञानप्रकाश दूबे, मिर्जा असद बेग (मुन्ना) महमूदुर्रहमान ,फैजान अहमद,नसीम अहमद, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन , संयुक्त रूप से डा. शफीउज्जमा एवं जाने आलम व सुल्ताना बानो ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment