आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबारी के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को पुररूकृत किया गया। विद्यालय के प्रांगण स्थित मुंशी गया प्रसाद स्मारक कक्ष में मेले का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा कक्ष को आकर्षक तरह से सजाया गया था। वहीं बच्चों ने गणित और विज्ञान विषय से संबंधित प्रदर्शनी लगायी। जिसमें मुख्य रूप से विद्युत परिपथ, इलेक्टिक मोटर, विद्युत चुम्बक, राकेट गाड़ी, वायुंदाब हैण्ड पम्प, एक कोशिकीय जीवों की दुनिया, जन्तु कोषिका, चतुर्भुज के प्रकार, त्रिभुज के प्रकार, ज्वालामुख्यी मण्डल, जल संरक्षण सहित कई अन्य प्रदर्शनी भी लगायी। प्रदर्शनी का निरीक्षण खण्ड शिक्षाधिकारी पवई पंकज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनके द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के बारे में जानकारियां ली । कार्यक्रम के बाद प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 18 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, रामधनी यादव, पारशनाथ यादव, भरद्वाज सिंह, मयंक शर्मा, मीना यादव, किरन, बदामा आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment