.

रानी की सराय: मातहतों संग ली शपथ,फिर सब ने की थाना परिसर की सफाई


आजमगढ़। काम करने की इच्छा शक्ति अगर आपके अंदर है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को निजामाबाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने झाडू लेकर पूरे थाने की सफाई किया। रानी की सराय थाने में जहां इंस्पेक्टर हसीब अहमद ने मातहतों संग स्वच्छता शपथ ले थाना परिसर में झाड़ूँ लगा सफाई अभियान चलाया। वहीं यह भी संकल्प लिया कि आगामी प्रत्येक शुक्रवार को सभी लोग मिलकर पूरे थाने में एक अभियान के तहत साफ.सफाई कर थाने को गंदा नहीं होने देंगे। अपने इंस्पेक्टर के हाथों में झाड़ू देख सफाई अभियान में भाग ले रहे थाने के सिपाही इस कदर उत्साहित हुये कि उन्हें अपनी वर्दी के गंदा होने तक का खयाल नहीं रहा कि आज से पहले जिस वर्दी पर उन्हें एक शिकन भी मंजूर नहीं थी वही वर्दी पहन वह झाड़ू लगाते रहे। इंस्पेक्टर व सिपाही को सफाई करता देख थाने पर अपनी फरियाद लेकर आई जनता से भी नहीं रहा गया और वह भी कूद पड़े सफाई अभियान में फिर क्या था देखते ही देखते पल भर में थाना परिसर चमक उठा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment