.

निर्भीक होकर पोलिंग बूथ में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 03 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से 6 सौ से ज्यादा मोबाइल पार्टियां मूवमेन्ट करेगी। जिला कि बार्डर के सील की कार्यवाही की जा रही है। जनपद में आबकारी की दुकाने बन्द रहेगी। सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ निजी प्रतिष्ठान भी बन्द रहेगें। उप श्रमायुक्त को बन्द कराने के लिए निर्देश दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा आजमगढ़ और विधानसभा सगड़ी में मार्डन पोलिंग बूथ बनाये गये है। विधान सभा आजमगढ़ में तीन मार्डन पोलिंग बूथ बनाये गये है जिसमें शिब्ली डिग्री कालेज, डीएवी इण्टर कालेज, नर्सरी स्कूल बड़ादेव है। उन्होने कहा कि मतदान करने के लिए महिलाओं और विकलांग को कतार में रहने और मतदान करने में वरीयता दी जायेगी। वीडियो कैमरा और वेब कास्टिंग के माध्यम से सब पर नजर रखी जा रही है। सही वोटर को अन्दर छोड़ने के लिए निर्देश दे दिया गया है। उन्होने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर पैरा मिलिट्री रहेगी। जो बूथ के बाहर गेट पर रहकर सभी बूथों के अन्दर की गतिविधियों  पर नजर रखेगी। पोलिंग बूथ के 200 मीटर के परिधि के अन्दर गाड़ी प्रवेश नही करेगी। राजनैतिक दल के लोग 200 मीटर की परिधि के बाहर ही अपना बस्ता/पण्डाल लगायेगें। लेकिन बस्ता/पण्डाल पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नही रखेगे। उन्होने बताया कि मतदान के समय पोलिंग एजेण्ट अपने पास मोबाइल फोन नही रखेगें तथा वोटर भी वोट डालते समय अपने पास मोबाइल फोन नही ले जा सकते है। मतदान के दिन प्रत्येक उम्मीदवार को 3 वाहन अनुमन्य है। पोलिंग बूथ के 200 मीटर के अन्दर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति रहने नही पायेगा। 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने अपने जनपद के समस्त वोटरों से अपील किया है कि निर्भीक होकर पोलिंग बूथ में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment