.

विकलांग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हील चेयर के साथ मौजूद रहेंगे बूथ दोस्त -जिलाधिकारी

आजमगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से बातचीत में बताया की मतदान के दिन विकलांगों की मदद के लिए छह सौ बूथ दोस्तों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशी का बस्ता नहीं लगेगा। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि चार मार्च को 3429522 मतदाताओं के लिए जिले में 3461 मतदेय स्थल और 2298 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जनपद के छह सौ बूथों पर बूथ दोस्त की तैनाती की गई है। जो विकलांग मतदाताओं की सहायता करेंगे। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के लोग भी बूथों पर विकलांग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हील चेयर के साथ मौजूद रहेंगे। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 30583 है। उन्होंने बताया कि जनपद में 3429522 मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें से रिटर्निंग आफिसर्स के अनुसार 3213654 मतदाता पर्ची आयोग द्वारा नियत समयावधि में मतदाताओं को प्राप्त् करा दी गई। शेष 215868 पर्ची रिटर्निंग आफिसर के पास बीएलओ ने जमा करा दी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2017 के आधार पर कराए गए निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जनपद में 125106 नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन 200 मीटर की परिधि के अंदर बस्ता नहीं लगेगा। अगर लगता है तो वहां से सादी पर्ची का वितरण किया जाएगा। पोलिंग एजेंट अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे। मतदान के दिन उम्मीदवार को तीन गाड़ियां अनुमन्य रहेंगी। गुरुवार की शाम के बाद बाहरी जिलों के नेता जिले में नहीं रहेंगे। होटलों, धर्मशालाओं आदि जगहों पर चेकिंग की जा रही है।  जिलाधिकारी ने सूचना भी दी की तीन मार्च को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां चार स्थानों से प्रस्थान करेंगी। अतरौलिया, गोपालपुर और सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुबारकपुर और आजमगढ़ सदर की दुर्गाजी महाविद्यालय चंडेश्वर, निजामाबाद, फूलपुर और दीदारगंज की कृषि विश्वविद्यालय कोटवा, लालगंज और मेेंहनगर की पोलिंग पार्टियां महामृत्युंजय डेंटल कालेज चंडेश्वर से रवाना होंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment