.

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम निलम्बित ,पी.एम.के विरूद्ध की थी अभद्र टिप्पणी

आजमगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध फेसबुक पर अपमान जनक टिप्पणी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने जैसे कृत्य में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए अपर बेसिक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पाण्डेय ने जनपद के विकास खण्ड पल्हनी खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को गुरूवार को निलम्बित कर दिया । उल्लेखनीय है कि श्रीमती गौतम द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान फेसबुक पर प्रधानमंत्री के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी एवं मुख्यमंत्री के पक्ष के मतदाताओं को प्रभावित करते हुए उ.प्र.राज्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उलंघन किया गया था जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिकायत निवारण समिति से किया गया था। जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी की संयुक्त कमेटी द्वारा आख्या प्रेषित की गयी थी। फलस्वरूप अपर बेसिक शिक्षा निदेशक,इलाहाबाद ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment