आजमगढ़/बोंगरिया। राज्य सभा सदस्य अमर सिंह गुरूवार को अपने पैतृक गांव मेहनगर विधान सभा क्षेत्र के तरंवा गावं में पहुंचे। वह इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गये। उन्होनें कहा कि मुझे कभी तरवां या आजमगढ़ के लोगो से कोई अपेक्षा नहीं रही क्योंकि मुझे यहाँ से कोई चुनाव नहीं लड़ना हैं। लेकिन तरवां मेरी मातृभूमि है इसलिए यहाँ आता रहता हूॅ। मैं जब समाजवादी पार्टी का पुरोधा था तो मै पीजीआई चक्रपानपुर, हवाई पट्टी, रोड निर्माण आदि कार्य करवाया इसके बाद भी यहाँ से बसपा ही जीतती थी। राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि यह क्रुर एवं निर्मम होती है क्योंकि इसमें स्वार्थ की भावना ही महत्वपूर्ण है। राम को बनवास भेज गया और पाण्डवों को अपार कष्ट झेलना पड़ा क्योंकि यहा लोगों में ईष्या भाव है। मैं महाशिवरात्रि को अगर बनारस जाता हॅू और वह मोदी का क्षेत्र है मैं गोरखपुर आता हॅू जो क्षत्रीय पीठ है तो इसमें मेरा क्या कसूर है। मैं जब राष्ट्रवादियों की बात करता हॅू तो मुझे भाजपा का समर्थक कहा जाता है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमन्त्री है। मुख्यमंत्री सहित उनके कई मंत्री क्या क्या कहते है सबको पता है। ऐसे में मैं अपने प्रधानमन्त्री के पक्ष में ऐसे शब्दों का प्रयोग करने वालों की निन्दा करता हॅू तो मुझे नरेन्द्र मोदी का समर्थक कहा जाता है। मोदी की आलोचना गुजरात दंगों के कारण की जाती है जबकि मुजफ्फरनगर दंगे में उससे ज्यादा लोग मारे गये और इस समय समाजवादी नेता सैफई में मल्लिका शेरावत के साथ थिरक रहें थे। धर्म निरपेक्षता पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ होते है के कट्टरपंथी कहलाते है और जब वे नाता तोड़ लेते है तो धर्म निरपेक्ष हो जाते है। राहुल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी कहते हैं कि मोदी जहाँ जाते है सम्बन्ध बना लेते है परन्तु राहुल जी को ये पता नहीं है कि सम्बन्धों का निर्वाहन करना कितना कठिन है। परमाणु करार बिल पर मैने उनकी सरकार बचायी और उन्होंने मुझे जेल भेजवा दिया। इस अवसर पर प्रभाकर सिंह, हेमन्त सिंह, वीरभद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment