.

शहर कोतवाली: हत्या कर फेंका गया युवक का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के विमती गांव के पास गुरुवार की सुबह झाड़ी में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में बेल्ट कसा देख लोगों ने गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई। इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज  दिया। शहर से सटे विमती गांव स्थित माडल शाप के पास झाड़ी में अज्ञात युवक का शव देख क्षेत्र में हलचल मच गई। जानकारी होने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पाकर कंधरापुर व शहर कोतवाली पुलिस भी  मौके पर पहुंच गई। मृतक की उम्र लगभग  35 वर्ष आंकी गई। लगता है की मृतक के गले को बेल्ट से कसा गया था। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटनास्थल शहर कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। बताते चलें कि इसी क्षेत्र में गत वर्ष मऊ जिले के रजपूरा ग्राम निवासी एवं वाराणसी में आकाशवाणी में तैनात अभियन्ता अनिल राय की हत्या कर फेंका गया शव सड़क किनारे मिला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। इस घटना का आज तक खुलासा नहीं हो सका। इस बाबत पूछे जाने पर एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतक के पोस्टमॉर्टेम  रिपोर्ट मिलने के बाद सही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मृतक की पहचान होना जरूरी है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment